Fire destroys film studio : महाराष्ट्र के पालघर में एक फिल्म स्टूडियो में आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग मुंबई के बाहरी इलाके वसई में कामन स्थित भजनलाल स्टूडियो में शुक्रवार आधी रात के समय लगी। यह फिल्म स्टूडियो आग लगने की वजह से जलकर राख हो गया है।
अधिकारी ने बताया कि आग भजनलाल स्टूडियो में लगी, जहां पिछले साल 24 दिसंबर को अभिनेत्री तुनिषा शर्मा ने टीवी शो 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर फांसी लगाकर जान दे दी थी। अभिनेत्री की मौत के बाद उनके साथी कलाकार एवं पूर्व प्रेमी शीजान खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में अगले ही दिन गिरफ्तार कर लिया गया था जिसे पांच मार्च को जमानत पर रिहा कर दिया गया था।