लॉकडाउन की वजह से आर्थिक तंगी से जूझ रहे रोनित रॉय, बेचना पड़ रहा घर का सामान!

गुरुवार, 4 जून 2020 (17:56 IST)
कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन की वजह से बहुत से सेलेब्स भी आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। अब टीवी एक्टर रोनित रॉय ने भी एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया है लॉकडाउन के चलते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

 
रोनित रॉय ने कहा, मैंने जनवरी से अभी तक कोई पैसा नहीं कमाया है। मेरे कई छोटे बिजनेस हैं जो चल रहे हैं। लेकिन अब वह मार्च से बंद पड़े हैं। मेरे पास जो भी है मैं उसे 100 परिवारों को का सपोर्ट करने के लिए बेच रहा हूं। यह वह परिवार हैं जिनके लिए मैं जिम्मेदार हूं।
 
रोनित रॉय ने आगे बताया है कि, मैं बहुत अमीर नहीं है, लेकिन मैं कर रहा हूं। प्रोडक्शन हाउसेज और चैनल्स को भी करना चाहिए जिनके ऑफिस इतने शानदार हैं कि जो दो किलोमीटर दूर से भी दिख जाते हैं। उन्हें भी कुछ करना चाहिए। उन्हें लोगों की मदद करनी चाहिए। 
 
बता दें कि लॉकडाउन के चलते आर्थिक तंगी से जूझ रहे कलाकार मनमीत ग्रेवाल ने हाल ही में मौत को गले लगा लिया था। इसके बाद 'क्राइम पेट्रोल' फेम प्रेक्षा मेहता के सुसाइड की खबर भी सामने आई थी। वहीं हाल ही में टीवी कलाकार राजेश करीर भी सोशल मीडिया पर आर्थिक साहयता मांगते नजर आए थे। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी