सलमान खान ने इस वर्ष ज़्यादा नहीं लेकिन बड़ी फिल्में की हैं। एक्टिंग के साथ उन्होंने फिल्म निर्माण में भी हिस्सेदारी लेकर कमाई की है। साथ ही वे 15 से भी ज़्यादा कंपनियों के ब्रांड एंम्बेसडर हैं। ऐसे में धांसू कमाई होना तो बनता है। 52 वर्षीय सलमान इस वर्ष 3.77 करोड़ डॉलर यानी करीब 256 करोड़ रुपए की कमाई कर 82वें स्थान पर रहे।