अलीबाबा पिक्चर्स की स्पेशल इफेक्ट वाली फैंटसी फिल्म 'असुरा' बौद्ध पौराणिक कथा से प्रेरित है, जो एक चरवाहे द्वारा पौराणिक स्वर्गीय साम्राज्य को हमले से बचाने की कहानी के इर्द-र्गिद घूमती है। रविवार को फिल्म के ऑफिशल सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी गई कि फिल्म को रात 10 बजे तक सभी सिनेमाघरों से हटा लिया जाएगा।
इस फिल्म को बनाने में 6 साल लगे, जिसके विज़ुअल पर काफी अधिक खर्च किया गया था। इस फिल्म में स्पेशल इफेक्ट्स वाले 2400 सीन थे, जिसका रन टाइम 141 मिनट था। चीन के सबसे प्रभावशाली यूज़र रिव्यू प्लैटफॉर्म (Douban) पर 'असुरा' को 3.1 रेटिंग दी गई थी।