ऋषभ शेट्टी-सुकुमार से लेकर अल्लू अर्जुन-राजामौली तक, इन एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी को साथ देखने क फैंस कर रहे इंतजार

WD Entertainment Desk

सोमवार, 26 मई 2025 (15:53 IST)
सालों से हमने कुछ ऐसे आइकॉनिक एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ियां देखी हैं, जिन्होंने साथ मिलकर सिनेमा को यादगार बना दिया। इन दोनों के कमाल के तालमेल ने कहानियों को एक नया अंदाज़ दिया, दमदार परफॉर्मेंस और जबरदस्त डायरेक्शन के साथ। वैसे तो ऐसी कई जोड़ियां हैं जो पहले ही इतिहास बना चुकी हैं, लेकिन कुछ ऐसे ड्रीम पेयर अभी भी हैं जिन्हें हम स्क्रीन पर देखना चाहते हैं।
 
जब किसी दमदार एक्टर की एक्टिंग और किसी ब्रिलियंट डायरेक्टर की सोच मिलती है, तो ऐसा सिनेमा बन सकता है जिसे लोग सालों तक भूल नहीं पाते। सोचिए, कांतारा' वाले ऋषभ शेट्‌टी की रॉ एनर्जी अगर 'पुष्पा' के डायरेक्टर सुकुमार की स्टाइलिश स्टोरीटेलिंग से मिले, तो क्या धमाका होगा! या फिर प्रभास जैसे सुपरस्टार को साउथ के ब्लॉकबस्टर मशीन एटली डायरेक्ट करें, बस सोच के ही जोश आ जाता है। 
 
ऋषभ शेट्‌टी - सुकुमार
'कांतारा' में अपने दमदार परफॉर्मेंस से ऋषभ शेट्टी ने ये साबित कर दिया कि वो इंडियन सिनेमा के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। उनकी रॉ, देसी स्टाइल एक्टिंग, किरदार में पूरी तरह डूब जाना और वो नैचुरल इंटेंसिटी सब कुछ अलग ही लेवल का है। वहीं दूसरी तरफ, ‘पुष्पा’ जैसी सुपरहिट फ्रेंचाइज़ के पीछे की सोच हैं सुकुमार, जिनकी स्टोरीटेलिंग का स्टाइल बिल्कुल यूनिक है। अब सोचिए अगर ये दोनों साथ आएं, तो थिएटर्स में क्या तूफान मच सकता है।
 
अल्लू अर्जुन - एसएस राजामौली 
'पुष्पा राज' बनकर ऑलू अर्जुन ने ना सिर्फ लोगों के दिल जीते, बल्कि पैन-इंडिया सिनेमा में अपनी जबरदस्त पहचान भी बना ली। अब अगर उन्हें 'बाहुबली' और 'आरआरआर' जैसे मेगाब्लॉकबस्टर्स देने वाले डायरेक्टर एसएस राजामौली के साथ जोड़ दें, तो सोचिए क्या होगा! ऑलू का दमदार एक्टिंग और एक्शन टैलेंट, और राजामौली की ग्रैंड विज़न—ये जोड़ी मिलकर ऐसा सिनेमा बना सकती है जो हमेशा के लिए याद रह जाए।
 
प्रभास- एटली
'बाहुबली', 'सालार' और अब 'कल्कि 2898 एडी' जैसे मेगा प्रोजेक्ट्स में नजर आ चुके प्रभास अगर एक्शन-थ्रिलर मास्टर एटली कुमार के साथ काम करें, तो ये जोड़ी पर्दे पर तूफान मचा सकती है। अटली की हाई-एनर्जी डायरेक्शन और प्रभास का लार्जर दैन लाइफ प्रेजेंस, इन दोनों को एक साथ बड़े पर्दे पर देखना फैन्स के लिए एक धमाकेदार ट्रीट होगी, जिसे कोई मिस नहीं करना चाहेगा।
 
Jr. NTR- मणिरत्नम
'RRR' में अपने जबरदस्त रोल से दुनिया भर में तारीफें बटोरने वाले Jr. NTR एक ऐसे एक्टर हैं, जो एक्शन में भी लाजवाब हैं और इमोशन्स में भी जान डाल देते हैं। अब सोचिए अगर वो 'पोन्नियिन सेलवन' जैसी ऐतिहासिक फिल्म देने वाले दिग्गज डायरेक्टर मणिरत्नम के साथ काम करें, तो क्या कमाल हो! इन दोनों की जोड़ी इमोशन्स और दमदार कहानी का ऐसा तड़का लगा सकती है, जिसे देखने के बाद लोग बस वाह ही कहेंगे।
 
यश- अंजली मेनन
‘KGF’ सीरीज़ से अपनी धाक जमाने वाले यश ने एक्शन के साथ-साथ इमोशनल एक्टिंग में भी कमाल दिखाया है। अब सोचिए अगर वो 'बंगलोर डेज़' जैसी दिल छू लेने वाली फिल्में बनाने वाली डायरेक्टर अंजलि मेनन के साथ काम करें, तो क्या जादू होगा! एक तरफ यश की दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और दूसरी तरफ अंजलि की इमोशनल कहानियां, ये जोड़ी मास अपील और दिल से जुड़ी कहानी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन साबित हो सकती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी