बॉलीवुड और पंजाबी इंडस्ट्री के फेमस एक्टर मुकुल देव का 24 मई को निधन हो गया। 54 साल के मुकुल देव के निधन से उनके परिवार और दोस्तों को गहरा सदमा लगा है। मुकुल के दोस्त विंदू दारा सिंह ने बताया था कि वह अकेलेपन से परेशान थे और उनका वजन भी बढ़ गया था।
वहीं अब मुकुल के बढ़े भाई राहुल देव की पार्टनर मुग्धा गोडसे ने बताया कि मुकुल के जाने के बाद उनका परिवार बेहद सदमे में हैं। मुग्धा ने बताया कि वह हफ्तेभर से आईसीयू में भर्ती थे।
हिंदुस्तान टाइम्स संग बात करते हुए मुग्धा ने कहा, हम अभी भी शॉक में हैं। वो हफ्तेभर से आईसीयू में थे और हेल्थ से जुड़ी बड़ी दिक्कतों का सामना कर रहे थे। और अंत में वो नहीं रहे। हममें से किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि ऐसा कुछ हो जाएगा।
बता दें कि मुकुल देव की शादीशुदा थे और उनकी एक बेटी भी है। हालांकि उनकी पत्नी को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है। बताया जाता है कि मुकुल 2005 में अपनी पत्नी से अलग हो गए थे। उनकी एक्स वाइफ का नाम शिल्पा है वहीं बेटी का नाम सिया है।