गौहर खान एयरपोर्ट पर भी नजर आईं, जहां से उनकी तस्वीरें और वीडियो भी खूब वायरल हो रहे हैं। वह शूटिंग के लिए लखनऊ रवाना हो गईं। एयरपोर्ट पर उन्हें छोड़ने जैद पहुंचे थे। लेकिन जब गौहर फ्लाइट के अंदर पहुंचीं तो वहां उनकी मुलाकात एक्स बॉयफ्रेंड कुशाल टंडन से हुई।
वीडियो में कुशाल कहते हैं, दोस्तों, क्या चांस बना है। मैं अपने होम टाउन में एक शूट के लिए जा रहा हूं और देखिए मुझे फ्लाइट में अपनी एक पुरानी अच्छी दोस्त मिली, जिसकी हाल ही में शादी हुई है। वह मेरे बराबर में बैठी हैं। ये बाई चांस हुआ है कि हम दोनों मिले हैं, मैं उनका पीछा नहीं कर रहा था। शायद मुझे आपको असलियत में मुबारकबाद देनी थी। आपके लिए मैं बहुत खुश हूं। शादी मुबारक गौहर खान खाला। हाय किस्मत।'