गौहर और जैद ने पोस्ट किया, बिस्मिल्लाह हिर रहमान निर रहीम। हमारा जेहान 1 सितंबर 2025 को पैदा हुए अपने नन्हे भाई के साथ अपनी छोटी सी दुनिया को साझा करके बेहद खुश है। हमारे परिवार के लिए आप सबके प्यार और दुआओं की कामना करते हैं। प्यार और आभार सहित - गौहर और जैद।
गौहर और जैद ने अप्रैल में दूसरी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी फैंस संग शेयर की थी। दोनों ने एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया था। वीडियो में गौहर और जेद डांस करते और थिरकते नजर आ रहे थे। कपल ने लिखा था, 'बिस्मिल्लाह!! आपकी प्रार्थनाओं और प्यार की जरूरत है। प्यार फैलाकर दुनिया को इशारो पर नचाओ।'