10 साल पहले बनकर तैयार जेनेलिया डिसूजा की यह फिल्म अब टीवी पर होगी रिलीज, कपिल शर्मा भी आएंगे नजर

शुक्रवार, 6 नवंबर 2020 (11:50 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा के अभिनय से सजी फिल्म 'इट्स माई लाइफ' करीब 10 साल तक पूरी बनने के बावजूद डिब्बा बंद रहने के बाद अब रिलीज की जा रही है। पिछले कई सालों से बड़े पर्दे से दूर एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा इस फिल्म में एक्टर हरमन बावेजा के साथ लीड रोल में होंगी।

 
इस फिल्म में कॉमेडियन कपिल शर्मा भी है। यह फिल्म कपिल शर्मा की डेब्यू फिल्म है। कपिल द्वारा द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज का दूसरा सीजन जीतने के बाद उन्हें इस फिल्म में रोल मिला था। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में कपिल नाना पाटेकर के नौकर के रोल में दिखेंगे।
 
इस फिल्म को डिजिटल रिलीज भी नहीं मिल पाई है। बल्कि इसे सीधा टीवी पर रिलीज किया जा रहा है। फिल्म की रिलीज की जानकारी निर्माता बोनी कपूर ने अपने एक ट्वीट के जरिए दी है। इसके साथ उन्होंने फिल्म का एक पोस्टर भी रिलीज किया है। इसे 29 नवंबर को जी सिनेमा पर रिलीज किया जा रहा है। 
 
फिल्म की रिलीज पर खुशी जाहिर करते हुए जेनेलिया ने बोनी की ट्वीट को रीट्वीट किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'उत्सुक।'
 
यह फिल्म 2006 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म 'Bommarillu' की हिन्दी रीमेक है। खबरों के अनुसार, फिल्म में परिवार में एक दूसरे के रिश्तों की जटिलता को दिखाया गया है। इसमें पिता और बेटे के बीच का रिश्ता देखने को मिलेगा। फिल्म में नाना पाटेकर ने हरमन के पिता की भूमिका निभाई है।
 
अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जेनेलिया के अलावा हरमन बावेजा, नाना पाटेकर और कॉमेडियन कपिल शर्मा भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को लेकर अनीस बज्मी का कहना है कि फिल्म में जबरदस्त कॉमेडी देखने को मिलेगी। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी