यह फिल्म 2006 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म 'Bommarillu' की हिन्दी रीमेक है। खबरों के अनुसार, फिल्म में परिवार में एक दूसरे के रिश्तों की जटिलता को दिखाया गया है। इसमें पिता और बेटे के बीच का रिश्ता देखने को मिलेगा। फिल्म में नाना पाटेकर ने हरमन के पिता की भूमिका निभाई है।
अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जेनेलिया के अलावा हरमन बावेजा, नाना पाटेकर और कॉमेडियन कपिल शर्मा भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को लेकर अनीस बज्मी का कहना है कि फिल्म में जबरदस्त कॉमेडी देखने को मिलेगी।