गोलमाल सीरिज की चौथी फिल्म 'गोलमाल रिटर्न्स' नाम से बनाई जा रही है। एक बार फिर रोहित शेट्टी और अजय देवगन की हिट जोड़ी साथ काम करने वाली है। हीरोइन के रूप में परिणीति चोपड़ा को साइन कर लिया गया है। फिल्म को अगले वर्ष दिवाली पर प्रदर्शित करने की घोषणा भी कर दी गई। सब कुछ सही चल रहा था कि अचानक गोलमाल 4 का खेल बिगड़ गया। शेर को सवा शेर मिल गया।
रोहित शेट्टी की भी यह फिल्म बड़ी है, लेकिन रजनीकांत की फिल्म के मुकाबले कही नहीं ठहरती। अब रजनी का मुकाबला कौन करे। फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर ने ही इतनी हलचल मचा दी है तो फिल्म क्या करेगी कहा नहीं जा सकता। बजट भी 350 करोड़ रुपये है, लिहाजा बॉक्स ऑफिस पर धमाका भी जोरदार रहेगा।