यह फिल्म हाल ही में रिलीज हुई साउथ की फिल्म 'क्रैक' का रीमेक है। फिल्म को दर्शकों के बीच सुपरहिट होते हुए देखकर मेकर्स ने अब क्रैक के हिन्दी रीमेक के लिए काम शुरू करने का फैसला किया है। पिंकविला की रिपोर्ट अनुसार क्रैक के निर्देशक गोपीचंद मालिनी ने बताया है कि वह क्रैक के हिन्दी रीमेक में अजय देवगन या रणवीर सिंह को कास्ट करना पसंद करेंगे। जो एनर्जी इस किरदार को निभाने के लिए चाहिए वो इन दोनों के भीतर भरपूर है।
गौरतलब है कि आने वाले साल में अजय देवगन के पास सूर्यवंशी, रेड 2, सिंघम 3, गोलमाल 5 फिल्म पहले से पड़ी हुई है। यानी कि अजय देवगन बैक टू बैक सिनेमाघर में दिखाई देंगे। वहीं रणवीर सिंह जल्द ही फिल्म 83 में नजर आने वाले हैं।