साथ ही सपा के कार्यकर्ताओं के लिए भी फिल्म के विशेष शो का भी आयोजन किया जाएगा। फिल्म में मुलायम सिंह यादव का किरदार निभाने वाले अभिनेता अमित सेठी ने बताया कि मुलायम सिंह का किरदार काफी चैलेंजिंग किरदार था। क्योंकि उनकी छवि हाव-भाव बोलने, चलने के स्टाइल में खुद को फिट करना काफी मुश्किल काम था। इस किरदार के लिए मुझे कई किताबें पढ़नी पड़ी और कई वीडियो भी देखनी पड़ी।
साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि फिल्म में मुलायम सिंह के अलावा उनके भाई शिवपाल यादव के किरदार को भी दमदार तरीके से दिखाया गया है। फिल्म में शिवपाल यादव का किरदार मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने निभाया है। वहीं डॉ. राम मनोहर लोहिया का किरदार प्रकाश बलबेटो और किसान नेता व पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह का रोल गोविंद नामदेव ने निभाया है।