खबरों के अनुसरा ईओडब्ल्यू के महानिरीक्षक जेएन पंकज ने बताया कि हम अभिनेता की जांच करेंगे, जिन्होंने जुलाई में गोवा के एक आलीशान सितारा होटल (बैंक्वेट हॉल) में आयोजित एसटीए के एक मेगा कार्यक्रम में भाग लिया था। इस बैठक में ओडिशा के कई लोगों सहित एक हजार से अधिक अप-लाइन सदस्यों ने भाग लिया था।
डीएसपी ईओडब्ल्यू शाश्मिता साहू ने बताया कि हाई कोर्ट से मिली जानकारी के बाद हमने एसटीए के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। एसटीए ने खुद का टोकन लॉन्च किया है, जिसे एसटीए टोकन नाम दिया गया है। इसे 'भद्रक' पॉन्जी स्कीन या मल्टी लेवल मार्केटिंग के रूप में प्रमोट किया जा रहा है।
यह स्कीन एक चेन सिस्टम के अंतरगत चलती है। इसमें लोग एक के बाद एक जुड़ते हैं और उन्हें रिटर्न्स मिलते रहते हैं। ओडिशा के भद्रक, बालासोर, भुवनेश्वर, मयूरभंज, जाजपुर, केंद्रपाड़ा और क्योंझर जिलों के दस हजार से अधिक लोगों ने कथित तौर पर पॉन्जी घोटाले में लगभग 30 करोड़ रुपए का निवेश किया है।