गोविंदा की बढ़ीं मुश्किलें, 1000 करोड़ के ऑनलाइन पॉन्जी स्कैम में आया नाम

WD Entertainment Desk

शुक्रवार, 15 सितम्बर 2023 (11:08 IST)
Govinda in Legal Trouble: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा मुश्किलों में घिर गए हैं। एक्टर का नाम 1000 करोड़ के पैन इंडिया ऑनलाइन पॉन्जी स्कैम में आया है। ओडिशा क्राइम ब्रांच की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) इस घोटाले के संबंध में गोविंदा से पूछताछ करेगी। एक्टर के पास नोटिस भेजा गया है।
 
खबरों के अनुसरा ईओडब्ल्यू के महानिरीक्षक जेएन पंकज ने बताया कि हम अभिनेता की जांच करेंगे, जिन्होंने जुलाई में गोवा के एक आलीशान सितारा होटल (बैंक्वेट हॉल) में आयोजित एसटीए के एक मेगा कार्यक्रम में भाग लिया था। इस बैठक में ओडिशा के कई लोगों सहित एक हजार से अधिक अप-लाइन सदस्यों ने भाग लिया था। 
 
उन्होंने बताया कि गोविंदा ने भी एसटीए को प्रमोट करते हुए कुछ वीडियो जारी किए थे। हम घोटाले में उनकी संलिप्तता की प्रकृति का पता लगाने की कोशिश करेंगे। अगर हमें उनकी संलिप्तता केवल समर्थन तक सीमित लगती है तो हम मामले में उन्हें गवाह के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
 
डीएसपी ईओडब्ल्यू शाश्मिता साहू ने बताया कि हाई कोर्ट से मिली जानकारी के बाद हमने एसटीए के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। एसटीए ने खुद का टोकन लॉन्च किया है, जिसे एसटीए टोकन नाम दिया गया है। इसे 'भद्रक' पॉन्जी स्कीन या मल्टी लेवल मार्केटिंग के रूप में प्रमोट किया जा रहा है। 
 
यह स्कीन एक चेन सिस्टम के अंतरगत चलती है। इसमें लोग एक के बाद एक जुड़ते हैं और उन्हें रिटर्न्स मिलते रहते हैं। ओडिशा के भद्रक, बालासोर, भुवनेश्वर, मयूरभंज, जाजपुर, केंद्रपाड़ा और क्योंझर जिलों के दस हजार से अधिक लोगों ने कथित तौर पर पॉन्जी घोटाले में लगभग 30 करोड़ रुपए का निवेश किया है। 
Edited By : Ankit Piplodiya

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी