ट्रोलर की बोलती बंद की गुल पनाग ने, लेकिन फैंस कर रहे उनके पति की तारीफ, पढ़ें पूरा मामला

गुरुवार, 26 मार्च 2020 (18:58 IST)
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया है। गुल पनाग ने उनके फैसले के समर्थन में ट्वीट किया, तो एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की। तो एक्ट्रेस ने भी ट्रोलर को करारा जवाब देते हुए उसकी बोलती बंद कर दी।

दरअसल, पीएम मोदी के लॉकडाउन के ऐलान के बाद गुल ने लिखा, ‘दूसरा कोई औऱ रास्ता नहीं है। ये तो करना ही था।’ इसपर एक यूजर ने कमेंट किया, ‘आप जैसे विशेष सुविधाभोगी प्राप्त लोगों के लिए ये रोमांचकारी है।’

Adventure for privileged like you

— SS (@ME_CALLING_SELF) March 24, 2020


एक्ट्रेस ने ट्रोलर को जवाब देते हुए लिखा, ‘सच में? आप ट्विटर पर हैं। मेरे पति प्लेन उड़ा कर लोगों को वापस उनके घर ला रहे हैं। बीते कई दिनों से वे लगातार काम कर रहे हैं। भीड़भाड़ वाली जगहों पर, जहां कोई वर्क फ्रॉम होम का विकल्प नहीं है। क्योंकि ये ‘आवश्यक’ सेवा है।’

Reallly? You're on Twitter. My husband's flying a plane bringing people back home as I type. Every day for last few days, infact. Exposed to crowded places with no WFH option. Because 'essential' service. Till tonight. https://t.co/v90mbP82vd

— Gul Panag (@GulPanag) March 24, 2020


गुल के इस ट्वीट के बाद लोग एक्ट्रेस के पति की तारीफ करने लगे। कई यूजर्स ने गुल के पति को सलाम करने हुए लिखा कि इस कठिन समय में आवश्यक सेवाओं में कार्यरत सभी लोग हीरो हैं।

एक यूजर ने हाथ जोड़ते हुए लिखा- ‘वो जो काम कर रहे हैं वह वाकई काबिल-ए-तारीफ है।’

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी