Box Office : हैप्पी भाग जाएगी का फर्स्ट वीकेंड

हैप्पी भाग जाएगी को अच्छे रिव्यू और माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिला है। फिल्म ने पहले दिन 2.32 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। पहले दिन सुबह के शो में फिल्म की हालत बहुत ज्यादा खराब थी, लेकिन दिन ढलते-ढलते भीड़ बढ़ गई। 
दूसरे दिन फिल्म को तारीफ का फायदा मिला और फिल्म ने 3.81 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तीसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में और बढ़ोतरी हुई और 4.58 करोड़ रुपये तक कलेक्शन जा पहुंचे। 
 
पहले वीकेंड पर फिल्म ने 10.71 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। कुछ ट्रेड विशेषज्ञों ने पांच करोड़ का आंकड़ा भी नहीं सोचा था। यदि फिल्म का अच्छे से प्रचार किया जाता तो और भी बेहतर परिणाम मिलते। 

वेबदुनिया पर पढ़ें