अमिताभ बच्चन आज अपना 77वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो से रिजेक्ट होने से लेकर सदी के महानायक तक बनने तक का सफर बखूबी जिया है। उन्होंने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता ‘अग्निपथ’ की क्तियां तू न थकेगा कभी.. तू न रुकेगा कभी.. तू न मुड़ेगा कभी.. को चरितार्थ किया है। वे मात्र एक कलाकार नहीं हैं, बल्कि वो आज एक चलता-फिरता इंस्टीट्यूट बन चुके हैं। आप भी उनकी जिंदगी से ये 5 बातें सीख सकते हैं-
असफलता से हार न मानना
बिग बी ने करियर के शुरुआती दौर में लगातार 12 फ्लॉप फिल्में दी, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। एक समय ऐसा भी आया कि उनकी कंपनी ABCL घाटे में जा रही थी और वह कर्ज में डूबे थे। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और फिर से खुद को खड़ा किया।
प्रयोगधर्मी
बिग बी ने सफलता और विफलता की परवाह किए बगैर काफी प्रयोग किए। उन्होंने बूम से लेकर ब्लैक, निशब्द, चीनी कम और पा जैसी फिल्में की।