फिल्म 'मासूम' का 'छोटा बच्चा जान' के गाने ने आदित्य को शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया था। इस गाने के लिए आदित्य को बेस्ट चाइल्ड सिंगर का द स्क्रीन अवॉर्ड्स भी मिला। आदित्य को 2007 में 'सा रे गा मा पा' रियलिटी शो में बतौर एंकर काम करते हुए देखा गया। इसके बाद वह कई टीवी शोज होस्ट कर चुके हैं।