शादी से पहले रितेश देशमुख को नजरअंदाज करती थीं जेनेलिया डिसूजा, दिलचस्प है लव स्टोरी

WD Entertainment Desk

शनिवार, 5 अगस्त 2023 (10:52 IST)
genelia dsouza birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा 5 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। जेनेलिया का फिल्मी करियर बहुत लंबा नहीं रहा, लेकिन अपनी एक्टिंग से उन्होंने अपनी अलग छाप छोड़ी। उन्होंने ने अपनी पहली ही फिल्म 'तुझे मेरी कसम' से लोगों के दिलों में खास जगह बना ली थी। 

 
जेनेलिया भले ही अब फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादा एक्टिव न हों, लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। जेनेलिया अपनी लव लाइफ की वजह से भी काफी सुर्खियों में रहती थीं। उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बेटे रितेश देशमुख से शादी की थी। जेनेलिया डिसूजा के चुलबुलेपन पर रितेश फ़िदा हो गए थे।
 
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की प्रेम कहानी बड़ी अलग है। हैदराबाद एयरपोर्ट पर जेनेलिया पहली बार रितेश देशमुख से मिली थीं। उस वक्त रितेश के पिता विलासराव देशमुख महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे। जेनेलिया जब पहली बार रितेश से मिलीं तो उन्हें अनदेखा करती रहीं।
 
जेनेलिया को लगता था कि एक मुख्यमंत्री का बेटा होने के नाते रितेश काफी बिगड़ैल और नखरीले होंगे। इस वजह से जेनेलिया ने भी रितेश के सामने एटीट्यूड दिखाया। इस बात का खुलासा रितेश ने एक इंटरव्यू में किया था।
 
फिल्म 'तुझे मेरी कसम' के सेट पर जब जेनेलिया, रितेश से मिलीं तो दोनों के बीच दोस्ती हो गई। हैदराबाद में शूटिंग खत्म होने के बाद जब रितेश घर लौट आए तो वो जेनेलिया को मिस करने लगे। यहीं से दोनों के बीच लव स्टोरी की शुरुआत भी हुई। जेनेलिया ने इसके बाद रितेश के साथ फिल्म 'मस्ती' में साथ काम किया।
 
दोनों का रिश्ता तो वैसे पहली फिल्म के वक्त से ही शुरू हो गया था लेकिन मीडिया को उन्होंने इसकी खबर नहीं लगने दी। चर्चा ये भी थी कि पहली फिल्म के बाद ही रितेश और जेनेलिया सगाई करना चाहते थे लेकिन रितेश के पिता विलासराव देशमुख इसके लिए तैयार नहीं थे। जेनेलिया ने रितेश को अच्छा दोस्त बताते हुए अफेयर की खबरों से इनकार कर दिया था।
 
2012 में जब दोनों फिल्म 'तेरे नाल लव हो गया' कर रहे थे, उस वक्त एक बार फिर जेनेलिया और रितेश की शादी की खबरें आनी शुरू हुईं। आखिरकार 3 फरवरी 2012 को वो शादी के बंधन में बंध गए। दोनों के दो बेटे रियान और राहिल हैं।
 
जेनेलिया के करियर की बात करें तो उन्होंने 15 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी और 21 साल की उम्र में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म 'तुझे मेरी कसम' थी। जेनेलिया डिसूजा ने मुख्य तौर पर हिन्दी, तेलुगु, कन्नड़, तमिल और मलयालम भाषा की फिल्मों में काम किया है।
Edited By : Ankit Piplodiya 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी