abhishek bachchan birthday: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन 5 फरवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। स्टारकिड होने के बावजूद अभिषेक के लिए फिल्मों में राहें आसान नहीं रहीं। उन्हें अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा। फिल्मी करियर के साथ-साथ अभिषेक की लव लाइफ की काफी चर्चा में रही है।
अभिषेक ने यह भी कहा था कि 'महिलाएं वैसे भी अपनी गलती नहीं मानती हैं इसलिए ज्यादातर उन्हें ही माफी मांगनी पड़ती है। बता दें कि ऐश्वर्या और अभिषेक ने 20 अप्रैल 2007 में मुंबई में शादी की थी। अभिषेक-ऐश्वर्या बॉलीवुड के ऐसे कपल हैं जो आज भी चर्चा में रहते हैं। अभिषेक-ऐश्वर्या ने साथ में बहुत सी फिल्मों में काम किया है।
Edited By : Ankit Piplodiya