twinkle khanna birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना 29 दिसंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। ट्विंकल अब एक्टिंग से दूरी बना चुकी हैं और इंटीरियर डिजाइनर, लेखक और प्रोड्यूसर बन चुकी हैं। ट्विंकल ने साल 2001 में अक्षय कुमार से शादी की थी। मां बनने के बाद उन्होंने एक्टिंग को अलविदा कह दिया था।
ट्विंकल खन्ना ने खुलासा किया था कि उनका पहला प्यार कैसा था? उसने ट्विंकल को कूदना सिखाया था। पूरा किस्सा बताते हुए ट्विंकल खन्ना ने कहा था, वह स्कूल में बेंच पर मेरे बगल में छिप गया, हम दोनों के पैर आपस में टकराए। वो सुंदर और प्यारा था। उसके चेहरे के फीचर्स अच्छे थे। वो काफी अच्छा था। हम एक-दूसरे में इतने खो गए थे कि क्लास में ही लॉक रह गए थे।
ट्विंकल ने बताया था, बाद में मैंने उसके साथ क्लासरूम की खिड़की से बाहर कूदने की ठानी थी। वैसे अब तो इस बात को कई साल गुजर गए हैं। बात इतनी पुरानी है कि अब हम दोनों आमने सामने खड़े हो जाएं तो शायद ही एक-दूसरे को पहचान भी नहीं पाएं।
ट्विंकल ने आगे लिखा था, लेकिन मेरा मानना है कि वो भी मेरे बारे में ऐसा ही सोचता होगा। मैंने हमेशा से ये कहा है कि अगर आप लगातार पीछे मुड़ कर पास्ट को देखते रहेंगे तो आपको कुछ खट्टी-मीठी यादें मिलेंगी।