सोनू सूद ने भी फिल्म 'कल्लाज़गर' में उनके सहयोग को याद करते हुए लीजेंड एक्टर विजयकांत के लिए कुछ शब्द कहे। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, सोनू सूद ने अपनी पहली फिल्म से एक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने अपने करियर में उत्प्रेरक बनने के लिए विजयकांत का धन्यवाद किया।
सोनू सूद ने लिखा, कल्लाज़गर मेरी पहली फिल्म, महान 'विजयकांत' सर की ओर से एक उपहार थी.. उन्हें मेरी यह तस्वीर मिली और कुछ ही समय में मैं उनके साथ फिल्म करने लगा.. मैं अपने करियर का श्रेय उन्हीं को देता हूं.. आपको बहुत याद करूंगा महोदय। रिप कैप्टन।