खबरों के अनुसार लेस्ली का सोमवार को सोते समय ही निधन हो गया था। वह लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे। उन्होंने अपने 80 से अधिक वर्षों के फिल्मी करियर के दौरान 200 से अधिक फिल्मों, टीवी और रेडियो सीरीज में अभिनय किया था।
कैरी ऑन सीरीज की सफलता के बाद फिलिप्स ने डॉक्टर इन द हाउस, टॉम्ब रेडर और मिडसमर मर्डर्स में अभिनय किया था। उन्होंने 1943 के द्वितीय विश्व युद्ध में रॉयल आर्टिलरी में सेकेंड लेफ्टिनेंट के रूप में लड़ाई भी लड़ी थी। वे दिग्गज ब्रिटिश एक्टर्स की लिस्ट में शुमार थे।
Edited By : Ankit Piplodiya