दबंग और दबंग 2 सुपरहिट रही थी, लेकिन दबंग 3 बुरी तरह फ्लॉप रही। दबंग 3 बहुत खराब भी बनी थी और ज्यादातर लोगों ने दबंग सीरिज का तीसरा भाग देखने के बाद कहा था कि अब इस सीरिज को यही समाप्त कर देना चाहिए क्योंकि चुलबुल पांडे की कहानी में अब कुछ बाकी नहीं रह गया है।
पिछले दो-तीन वर्षों में लोगों की रूचि में जबरदस्त बदलाव आया है। वे अब दबंग जैसी फिल्में शायद ही पसंद करें। सलमान खान को भी कुछ नया करना चाहिए बजाय दबंग जैसी सीरिज करने के, जिसमें देने के लिए अब किसी के पास कुछ नहीं है।