रणवीर सिंह करेंगे साउथ के नामी डायरेक्टर शंकर की फिल्म, करोड़ों की लागत से बनेंगे 3 पार्ट
मंगलवार, 8 नवंबर 2022 (12:19 IST)
रणवीर सिंह के लिए पिछला समय अच्छा नहीं रहा। उनकी मूवी 83 और जयेश भाई जोरदार बॉक्स ऑफिस पर असफल रही, हालांकि 83 मूवी के लिए रणवीर की एक्टिंग की बहुत तारीफ हुई। इस मूवी में उन्होंने महान क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभाया था।
बहरहाल रणवीर भी साउथ के बड़े डायरेक्टर एस शंकर के साथ मूवी करने जा रहे हैं। खबर है कि 3 पार्ट में शंकर तमिल नॉवेल वेलपरी पर फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसमें रणवीर सिंह लीड रोल निभा सकते हैं।
इस मूवी का बजट करोड़ों में होगा और यह पैन इंडिया फिल्म बाहुबली जैसी फिल्म से भी भव्य होगी। सूत्रों का कहना है कि शंकर किसी बॉलीवुड स्टार के साथ यह फिल्म बनाना चाहते हैं और रणवीर का नाम उन्होंने तय कर लिया है।
रणवीर के करियर की अब तक की सबसे बड़ी मूवी होगी। इस मूवी की शूटिंग 2023 के मध्य से शुरू होगी। वक्त आने पर ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी किया जाएगा।