चर्चा है कि श्रद्धा कपूर की फिल्म 'हसीना पारकर' तीसरी बार आगे बढ़ा दी गई है। फिल्म 18 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब फिल्म अगस्त में रिलीज नहीं होगी और एक बार फिर उसे आगे बढ़ा दिया गया है। इससे पहले 'हसीना पारकर' 14 जुलाई को रिलीज होनी थी जिसे आगे बढ़ाकर 28 जुलाई की गई थी, लेकिन फिर 18 अगस्त कर दिया गया था। अब सितम्बर में फिल्म देखने को मिलेगी।
11 अगस्त को अक्षय कुमार की 'टॉयलेट एक प्रेमकथा' और 4 अगस्त को आई शाहरुख की 'जब हैरी मेट सेजल' आ रही है और जिस तरह की फिल्म लेकर अक्षय कुमार आ रहे हैं, कोई मतलब नहीं बनता कि हम उसी वक्त अपनी फिल्म लेकर आएं। फिलहाल फाइनल रिलीज डेट की घोषणा नहीं हुई है लेकिन फिल्म पूरी तैयारी में है।