हेट स्टोरी 4 को इस सीरिज की सबसे कमजोर फिल्म बताया जा रहा है, बावजूद इसके फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है। हेट सीरिज की लोकप्रियता का फायदा फिल्म को मिला है। साथ ही इस तरह की फिल्मों आम दर्शकों के लिए 'मसाला' भी रहता है। वीकेंड के बाद तय होगा कि यह फिल्म कितनी दूर जाती है।
हेट स्टोरी 4 में इस बार मसाला कम और मेलोड्रामा ज्यादा है, लिहाजा दर्शकों को थोड़ी निराशा हाथ लगी है। उर्वशी रौटेला एक मात्र लोकप्रिय नाम इस फिल्म में है, लेकिन अभिनय उनका कमजोर है। हालांकि इस तरह की फिल्में अभिनय के बल पर कम ही चलती हैं।