मुस्लिमों से नफरत करना आजकल फैशन बन गया है: नसीरुद्दीन शाह

Webdunia
मंगलवार, 30 मई 2023 (12:38 IST)
नसीरुद्दीन शाह का नाम हिंदी सिनेमा के महानतम अभिनेताओं में लिया जाता है, लेकिन इस समय वे चर्चा में अपनी एक्टिंग के कारण नहीं बल्कि अपनी बयानबाजी के कारण रहते हैं। जो दिल में रहता है उसे जुबां पर लाने में नसीर देर नहीं करते भले ही कुछ भी परिणाम हो। 
 
हाल ही में उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नफरत लोगों के दिमाग में 'चतुराई' से भरी जा रही है। देश में मुस्लिमों से नफरत करना आजकल फैशन बन गया है। नसीर ने इसे चिंताजनक समय बताते हुए कहा है कि एक धर्म विशेष के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैलाया जा रहा है। 
 
गौरतलब है कि हाल ही में फिल्म 'द केरल स्टोरी' रिलीज हुई है जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे केरल की लड़कियों को लव जिहाद के जाल में फंसा कर आतंकवाद के दलदल में फंसा दिया जाता है। 
 
संभव है कि इस फिल्म को लेकर ही नसीरुद्दीन शाह ने अपने विचार व्यक्त किए हो। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख