वीडियो में हेलन कहती हैं कि उन्हें अहसास है कि सलीम और उनके रिश्ते का शुरुआती दौर सलमा के लिए बेहद बुरा रहा होगा। वो कभी भी फैमिली में अलगाव नहीं चाहती थीं। जब सलीम और उन्होंने डेटिंग शुरू की, तो सलमा को 'बहुत कुछ' सहना पड़ा।
सलीम खान संग अपनी मुलाकात पर हेलन ने कहा, सलीम खान ने मुझे फिल्म में रोल दिय था। हम दोस्त बन गए। तुम्हारी मम्मी (सलमा खान) के लिए कठिन समय रहा होगा। मुझे लगात है कि नियति ने मुझे आप सभी के करीब ला दिया। मुझे आप सबका शुक्रिया अदा करना चाहिए। मैं कभी भी सलीम खान को उनके परिवार से अलग नहीं करना चाहती थी।