धरम जी के बारे में हेमा ने कहा, "जब मैंने उनको पहली बार देखा था, मुझे पता चल गया था कि वो मेरे लिए ही बने हैं। मैं अपनी पूरी जिंदगी उनके साथ गुजारना चाहती थी। लेकिन मैंने इस बात का भी ध्यान रखा कि हमारी शादी से किसी को दुख ना हो।"
वहीं, धर्मेंद्र की पहली पत्नी का जिक्र करते हुए हेमा ने कहा, "मैने कभी भी धरम जी की पहली पत्नी और बच्चों की जिंदगी में दखल नहीं दिया। मैंने धरम जी को शादी के बाद भी कभी अपने पहले परिवार से अलग नहीं किया।"
बता दें कि हेमा मालिनी ने साल 1979 में धर्मेंद्र से शादी की थी, लेकिन धर्मेंद्र तब पहले से शादीशुदा थे। धर्मेंद्र की पहली शादी 1954 में प्रकाश कौर से हुई थी। वो उस वक्त सिर्फ 19 साल के थे। कहा जाता है कि धर्मेंद्र की पहली पत्नी ने उन्हें तलाक देने से इनकार कर दिया था, इसलिए धर्मेंद्र ने इस्लाम कबूल कर हेमा मालिनी से निकाह किया था। धर्मेंद्र को पहली पत्नी से चार बच्चे हैं- सनी देओल, बॉबी देओल, विजीता और अजीता। वहीं, हेमा मालिनी से उन्हें दो बेटियां हैं- ईशा देओल और अहाना देओल।