इस बायोग्राफी को मशहूर लेखक राम कमल मुखर्जी ने लिखा है। इस किताब को दीपिका पादुकोण ने लॉन्च किया। इसकी खास बात यह कि इसकी प्रस्तावना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लिखा है। जन्मदिन के साथ अपनी बायोग्राफी के लॉन्च के खास मौके पर हेमा मालिनी बहुत खुश और खूबसूरत नज़र आ रही थीं। उनके साथ उनकी बेटी ईशा देओल भी वहां मौजूद थीं। दीपिका पादुकोण के अलावा जूही चावला, अल्का याग्निक, रमेश सिप्पी, किरण जुनेजा भी मौजूद थे।
इस कार्यक्रम में दीपिका पादुकोण भी आकर्षण रहीं। लाल रंग की बनारसी साड़ी पहनी दीपिका बहुत सुंदर लग रही थीं। उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'पद्मावती' के बारे में भी बात की। हेमा मालिनी ने कहा कि उन्हें पद्मावती का ट्रेलर बहुत पसंद आया है और वे दीपिका की फिल्मों की चॉइस से भी प्रभावित हैं। हेमा ने तो यहां तक कह डाला कि दीपिका आज के समय की 'ड्रीम गर्ल' हैं।