बॉलीवुड एक्टर परेश रावल इन दिनों कल्ट कॉमेडी 'हेरा फेरी' के तीसरे पार्ट से बाहर होने की वजह से सुर्खियों में हैं। हर कोई परेश को बाबूराव के किरदार में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा था। लेकिन अब परेश के फैंस काफी निराश है। परेश रावल फिल्म के लिए मिला साइनिंग अकाउंट 15 प्रतिशत ब्याज के साथ वापस लौटा चुके हैं।
बीते दिनों फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन ने हिंदुस्तान टाइम्स संग बात करते हुए कहा था, परेश रावल के अचानक फिल्म छोड़ने और प्रोजेक्ट को खराब करने के कारण अक्षय को काफी नुकसान और दुख पहुंचा है। उनका कहना था कि परेश रावल ने उन्हें फिल्म छोड़ने की कोई जानकारी नहीं दी थी। फिल्म पर अक्षय ने अपनी मेहनत के पैसे लगाए हैं और शायद यही कारण है कि उन्होंने परेश पर केस किया है।