हिमांशी खुराना ने आसिम रियाज संग शादी के सवाल पर दिया यह जवाब

गुरुवार, 12 मार्च 2020 (14:06 IST)
'बिग बॉस 13' फेम हिमांशी खुराना और आसिम रियाज इन दिनों अपने रिलेशन को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। आसिम ने बिग बॉस के घर में हिमांशी को शादी के लिए प्रपोज किया था। शो के बाद दोनों को एक-दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करते देखा जा चुका है।


खबरों के अनुसार हाल ही में हिमांशी ने अपने रिश्ते का खुलासा करते हुए कहा कि वो आसिम के साथ डेट कर रही हैं। हालांकि शादी को लेकर उन्हें अभी कोई जल्दी नहीं है।
 
हिमांशी ने कहा कि वह आसिम के परिवार से मिल चुकी हैं और उनके बीच अब सब कुछ ठीक है। आसिम के परिवार से मिलना बहुत अच्छा अनुभव रहा है। उन्होंने कहा, मेरे परिवार को हम दोनों के रिश्ते से कोई परेशानी नहीं है। जरूरी है कि दोनों एक-दूसरे को प्यार करें।
 
हिमांशी ने कहा कि बिग बॉस में आना मेरे लिए अच्छा था। कुछ लेकर जाते हैं, कुछ देकर जाते हैं। आसिम के ट्रॉफी हारने से क्या फर्क पड़ता है। वह इंटरनेट पर चर्चा में है। मुझे नहीं लगता कि विजेता कुछ अलग करता है। वह अपने तरीके से विजेता है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी