हिमांशी कहती हैं 'लड़के का तब पता चलेगा जब आप उसके साथ चौबीस घंटे रहोगे। उसकी आदतें, वह लोगों के साथ कैसा व्यवहार करता है, उसका लाइफ को लेकर क्या नजरिया है।'
फिर हिमांशी अपने और चाउ के बारे में समानता का जिक्र करती है। 'उसको किताब पढ़ने का शौक है। मुझे भी है। हमें मनोरंजन के लिए किसी तीसरे की जरूरत नहीं है। उसकी अपनी दुनिया है- मूवीज़, सीरिज़। उसके अपने दोस्त हैं। मेरी दोस्त आ रही है और मिलना है तो वह डरता है।'
हिमांशी की लव स्टोरी सुन असीम कहते हैं 'रिलेशनशिप में फायर की जरूरत होती है।' तो हिमांशी कहती हैं 'तो मैं उसको बहुत बार पूछती हूं कि 9 साल में वो चीज कम तो नहीं हुई। वह बोलता है नहीं, मेरी तो हर दिन बढ़ रही है।'