आमिर खान की ‘दंगल’ बनी दशक की ब्लॉकबस्टर फिल्म, दूसरे नंबर पर ‘बजरंगी भाईजान’

मंगलवार, 3 दिसंबर 2019 (12:57 IST)
याहू इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ इस दशक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म है। साल 2016 में आई ‘दंगल’ दुनिया भर में 2000 करोड़ कमा चुकी है। फिल्म को नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में भारतीय रेसलर बबीता फोगाट और गीता फोगाट की कहानी दिखाई गई है। इस लिस्ट में दूसरा नाम सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ का है।
 
‘दगंल’ के अलावा आमिर खान की ‘पीके’ भी इस लिस्ट में शामिल है। टॉप 10 की लिस्ट में ‘सुल्तान’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘धूम 3’, ‘संजू’, ‘वॉर’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘दबंग’ शामिल हैं।
 
2019 में सलमान खान सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले मेल सेलिब्रिटी बन गए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अमिताभ बच्चन और तीसरे नंबर पर अक्षय कुमार हैं।
 
याहू इंडिया की ईयर इन रिव्यू 2019 लिस्ट में सबसे अधिक खोजे जाने वाली फीमेल सेलिब्रिटी के रूप में सनी लियोनी एक बार फिर से टॉप पर रहीं, जिन्होंने प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण को पीछे छोड़ दिया।
 
रितिक रोशन मेल स्टाइल आइकन ऑफ द ईयर बने हैं, वहीं बॉलीवुड में नई आईं सारा अली खान को फीमेल स्टाइल आइकन ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया है।
 
याहू इंडिया ने कहा कि ईयर इन रिव्यू के परिणाम, यूजर्स के इंट्रेस्ट पैटर्न के विश्लेषण पर आधारित हैं, जो उन्होंने खोजे, पढ़े और दूसरों को रिकमंड और शेयर किए हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी