नच बलिए 9 में रॉकी-हिना के अलावा दूसरे पॉपुलर कपल श्रीसंत-भुवनेश्वरी और मोहित मलिक-अदिति मलिक को भी एप्रोच किया गया है। पिछले दिनों खबर आई थी कि इस डांसिंग रियलिटी शो में जज के तौर पर सलमान खान और कैटरीना कैफ नजर आएंगे। वहीं हाल ही में शो में जज के लिए शाहिद कपूर-मीरा राजपूत और अरबाज खान-मलाइका अरोरा को भी अप्रोच किए जाने की खबर है।