इस शो में अपने बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ डांस का तड़का लगाएंगी हिना खान

टीवी का पॉपुलर रियलिटी डांस शो नच बलिए एक बार फिर से आ रहा है। इस शो के 9वें सीजन की घोषणा हो गई है। खबर है कि इस शो को जेनिफर विंगेट और सुनील ग्रोवर होस्ट करते नजर आएंगे। इन दिनों इस शो में आने वाली सेलिब्रिटी जोड़ियों के नाम पर चर्चा की जा रही है।
 
रिपोर्ट्स के मुताबित 'नच बलिए 9' के मेकर्स ने बिग बॉस फेम हिना खान को शो का हिस्सा बनने के लिए अप्रोच किया है। हिना खान अपने रियल लाइफ बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल के साथ शो में परफॉर्म करती नजर आएंगी। इस शो के बहाने फैंस को इस कपल की लव स्टोरी को और भी करीब से जानने का मौका मिलेगा। 
 
पिछले साल सोशल मीडिया पर फैंस से बातचीत के दौरान हिना ने अपनी इच्छा जाहिर की थी कि वे डांस रियलिटी शो में पार्टिसिपेट करना चाहती हैं। तब उन्होंने ये भी कहा था कि अगर मौका मिलता है तो वे अपने पार्टनर के साथ डांस करना पसंद करेंगी।
 
नच बलिए 9 में रॉकी-हिना के अलावा दूसरे पॉपुलर कपल श्रीसंत-भुवनेश्वरी और मोहित मलिक-अदिति मलिक को भी एप्रोच किया गया है। पिछले दिनों खबर आई थी कि इस डांसिंग रियलिटी शो में जज के तौर पर सलमान खान और कैटरीना कैफ नजर आएंगे। वहीं हाल ही में शो में जज के लिए शाहिद कपूर-मीरा राजपूत और अरबाज खान-मलाइका अरोरा को भी अप्रोच किए जाने की खबर है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी