इच्छाधारी नागिन बनकर आ रहीं हिना खान, इस दिन से शुरू होगा 'नागिन 5'

गुरुवार, 6 अगस्त 2020 (16:04 IST)
एकता कपूर का मशहूर टीवी सीरीयल 'नागिन 5' जल्द शुरू होने वाला है। शो में हिना खान को नागिन के अवतार में देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एकता कपूर का ये सुपरनैचुरल शो 9 अगस्त से नए एपिसोड के साथ शुरू होने जा रहा है।

 
कलर्स चैनल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शो का नया टीजर शेयर करते हुए प्रीमियर डेट का ऐलान किया है। नागिन 5 कलर्स चैनल पर 9 अगस्त से हर शनिवार और रविवार को 8 बजे ऑनएयर होगा।
 
चैनल ने शो का टीजर शेयर करते हुए लिखा, बीते हुए कल की गाथा को फिर जीने के लिए, आ रही है इच्छाधारी नागिन। वीडियो में बताया गया है कि जो खोया है उसे फिर से पाने, आ रही है नागिन एक नए रूप में। टीजर वीडियो में हिना खान नागिन अवतार में हाथ जोड़े खड़ी हैं।
 
इस लुक में हिना बेहद खूबसूरत लग रही है। ‍हिना गोल्डन और मेहरून कलर के ब्लाउज के साथ ट्रेडिशनल जूलरी पहने नजर आ रही हैैं। हैवी मेकअप के साथ हिना खान के कर्ली बाल नागिन लुक में ड्रामा एड कर रहे हैं। 
 
हिना खान के साथ टीवी के मशहूर एक्टर मोहित मल्होत्रा ​​और धीरज धूपर महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे। इससे पहले मोहित और हिना दोनों 'हैक्ड' फिल्म में भी साथ नजर आ चुके हैं।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी