चैनल ने शो का टीजर शेयर करते हुए लिखा, बीते हुए कल की गाथा को फिर जीने के लिए, आ रही है इच्छाधारी नागिन। वीडियो में बताया गया है कि जो खोया है उसे फिर से पाने, आ रही है नागिन एक नए रूप में। टीजर वीडियो में हिना खान नागिन अवतार में हाथ जोड़े खड़ी हैं।