भाऊ ने अपनी शिकायत में एकता के साथ उनकी मां शोभा कपूर का नाम भी दर्ज करवाया है। ये जानकारी सोशल मीडिया पर खुद भाऊ ने शेयर की। हिन्दुस्तानी भाऊ ने खार पुलिस थाने के बाहर से एक वीडियो बनाकर पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने जनता को बताया कि वे एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ शिकायत दर्ज करके आए हैं। उन्होंने शिकायत की कॉपी भी पब्लिक को दिखाई।
सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए हिन्दुस्तानी भाऊ ने लिखा, 'मैंने एंटी-नेशनल लोगों एकता कपूर और शोभा कपूर के खिलाफ भारतीय सेना, राष्ट्रीय चिन्ह, कर्नल टैग और देश को बदनाम करने के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।'
भाऊ ने वीडियो में एकता की एक वेब सीरीज का ज़िक्र किया है जिसमें सीमा पर तैनात एक सैनिक की घरवाली को, उसके बॉयफ्रेंड के साथ दिखाया गया है। भाऊ की बात को सुनकर ये लगता है कि वो शायद एकता के प्रोडक्शन में ऑल्ट बालाजी के शो 'कोड एम' की बात कर रहे हैं, जिसमें जेनिफर विंगेट थीं।