इस बॉलीवुड स्टार को बचपन से बेहद पसंद करते हैं विराट कोहली

बुधवार, 19 अगस्त 2020 (15:03 IST)
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली हमेशा से बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन के मुरीद रहे हैं। उनके एक दोस्त ने इस बात का खुलासा किया है।

 
हाल ही में विराट के बचपन के दोस्त द्वारा उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पेज साझा किया गया है, जिसमें लिखा गया है कि एक बच्चे के रूप में अपने शुरुआती दिनों के दौरान, विराट कोहली के सबसे प्रशंसित व्यक्ति रितिक थे।
 
यह पेज स्क्रैपबुक का एक हिस्सा है जिसे विराट ने अपने एक दोस्त के लिए भरा था। शलाज सोंधी, विराट के दोस्त ने अपने सोशल मीडिया पर यह पेज अपलोड किया है और लिखा है, 'देखो भाई मुझे क्या मिला है, कुछ पुरानी खूबसूरत यादें।'
 
इस पोस्ट को देखकर एक यूजर ने पूछा कि क्या रितिक का मतलब रितिक रोशन है, जिसका उनके दोस्त ने 'हां' में जवाब दिया।
 
इससे तो यही लगता है कि कैप्टन भी रितिक रोशन के प्रशंसक रह चुके है। जब से यह पोस्ट किया गया है, विराट और रितिक दोनों के प्रशंसक, अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इसे साझा कर रहे हैं। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी