सलमान खान की हत्या की साजिश रचने वाला गिरफ्तार, पूछताछ में किए कई खुलासे

बुधवार, 19 अगस्त 2020 (12:35 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की हत्या की साजिश रचने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राहुल उर्फ सांगा उर्फ बाबा ने इसी साल जनवरी में सलमान खान की रेकी की थी। बताया जा रहा है कि वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करता है। इसके साथ ही उस पर और भी कई गंभीर आरोप है।

 
पुलिस ने बताया कि राहुल अलग-अलग हत्याओं की चार घटनाओं को अंजाम दे चुका है। उसने अगस्त 2019 में झज्जर में एक शख्स की हत्या कर दी थी। लॉरेंस बिश्नोई के कहने पर दिसंबर 2019 में पंजाब के मनोट में हत्या की एक घटना को राहुल ने अंजाम दिया था। इसी तरह उसने 20 जून 2020 को भिवानी में भी हत्या की घटना को अंजाम दिया था।

ALSO READ: दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन की क्लासिक फिल्म 'शक्ति' की वापसी
 
पुलिस का कहना है कि राहुल 24 जून 2020 को फरीदाबाद के एसजीएम नगर में भी हत्या कर चुका है। क्राइम ब्रांच ने उसे उत्तराखंड से गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कई वारदात में शामिल होने का खुलासा किया है।
 
राहुल ने पूछताछ में बताया कि उनका सलमान खान को मारने का भी प्लान था। इसके लिए उसने अभिनेता के घर की सारी रेकी कर ली थी। सलमान कब घर से बाहर निकलते हैं। कहां जाते हैं। क्या करते हैं। साथ में कौन रहता है। ये सारी जानकारियां उसने जुटा ली थी। उसके मुंबई से लौटकर आते ही लॉकडाउन लग गया। इस वजह वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सका।
 
सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे इन दिनों बिग बॉस 2020 को लेकर चर्चा में हैं। कोरोना संकट के बीच अभी इस शो में शामिल होने वाले प्रतिभागियों के कोरोना टेस्ट और अन्य सावधानियों को लेकर चर्चा चल रही है। वहीं सलमान खान की आने वालीं फिल्में राधे, किक 2 और कभी ईद कभी दिवाली हैं। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी