इस समय सोशल मीडिया पर बायकॉट मुहिम चरम पर है। यदि किसी सेलिब्रिटीज की कोई बात मनमाफिक न हो तो उसे नुकसान पहुंचाने के लिए उसकी मूवी का बायकॉय कर दो। हाल ही में आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' इसी का शिकार बनी है। फिल्म अच्छी है या बुरी, ये अलग बात है, लेकिन बायकॉट मुहिम का ऐसा असर फिल्म पर हुआ कि ढंग की शुरुआत भी नहीं ले पाई।
आमिर और लाल सिंह चड्ढा का ये हाल रितिक रोशन से नहीं देखा गया। उन्होंने ट्वीट कर फिल्म की तारीफ की और लोगों से सिनेमाघर में देखने की अपील की। एक दोस्त होने के नाते रितिक ने फर्ज निभाया या उन्हें फिल्म अच्छी लगी हो और उन्होंने यह बात सोशल मीडिया से जाहिर की और बायकॉट मुहिम वालों की निगाह में आ गए।
उन लोगों को रितिक का यह कदम पसंद नहीं आया और अब रितिक को सबक सिखाने की उन्होंने ठानी है। रितिक की फिल्म 'विक्रम वेधा' 30 सितंबर को रिलीज होने वाली है। बहिष्कार गैंग चाहती है कि रितिक की इस फिल्म का बहिष्कार किया जाए। बेचारे प्रोड्यूसर की टेंशन बढ़ गई।
कहने वाले तो कह रहे हैं कि रितिक गलती कर गए हैं, अब परिणाम क्या होता है, आने वाले दिनों में पता चलेगा।