रितिक रोशन को पसंद आई 'चंडीगढ़ करे आशिकी', आयुष्मान खुराना की तारीफ में कही यह बात

सोमवार, 13 दिसंबर 2021 (13:29 IST)
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर की फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' 10 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को फैंस और क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

 
सुपरस्टार रितिक रोशन ने भी इस फिल्म के लिए आयुष्मान खुराना की तारीफ की है। रितिक रोशन ने सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा है कि उन्हें इस फिल्म से इंस्पिरेशन मिली है।
 
रितिक ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, आयुष्मान आप भारतीय सिनेमा के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं मेरे दोस्त। मुझे इस तरह से इंस्पायर हुए एक लंबा समय हो गया है। अपनी फिल्म और काम से मुझे इंस्पायर करने के लिए धन्यवाद। आप एक्सट्राऑर्डनरी हैं। बहुत-बहुत बधाई।
 
गौरतलब है कि 'चंडीगढ़ करे आशिकी' में आयुष्मान बॉडी बिल्डर के अवतार में नजर आ रहे हैं। अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पहली बार आयुष्मान-वाणी की जोड़ी पर्दे पर दिखाई दी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी