पिछले दिनों विदेश सम्पन्न में हुए एक अवॉर्ड फंक्शन में ही रितिक यह फिल्म देखना चाहते थे, लेकिन वक्त की कमी के चलते रितिक फिल्म नहीं देख पाए। सलमान ने कहा कि भारत लौटने पर जब रितिक फिल्म देखना चाहे बता दें। रितिक बाद में अपने बच्चों को लेकर छुट्टियां मनाने चले गए। वहां से लौटते ही सलमान ने अपना किया वादा निभाया।