इस तस्वीर में रितिक रोशन कमरे में बैठे नजर आ रहे हैं और उनकी मां बालकनी में खड़ी हुई है। यह तस्वीर वैसे तो बहुत प्यारी है, लेकिन एक खास वजह से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के निर्देशक मालव राजदा ने उन्हें ट्रोल कर दिया है।
वहीं यूजर्स भी कमेंट करके रितिक रोशन को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'डेट छोड़ो पहले अमित जी वाली वॉल पुट्टी यूज करो।' एक अन्य लिखा, आपके घर में भी दीवारों पर पपड़ी बनती है? एक और यूजर ने लिखा, सर दीवार का पेंट करा लो, इतना पैसा कहां ले जाओगे।
यूजर्स के इन कमेंट्स पर रितिक रोशन ने भी मजेदार जवाब दिए हैं। एक यूजर को जवाब देते हुए रितिक ने लिखा, फिलहाल घर भी रेंट पर है। अपना घर ले रहा हूं बहुत जल्द। एक अन्य को जवाब देते हुए रितिक ने लिखा, सीलन नहीं होगा तो सीलन ठीक करने में कैसे मजा आएगा भाई।