रितिक रोशन 10 साल में भी इस अभिनेता की बराबरी नहीं कर सकते : खान

सोहेल खान की 'फ्रीकी अली' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में हैं और इन दिनों सोहेल अपने हीरो के गुणगान किए जा रहे हैं। प्रशंसा करते-करते उन्होंने बेवजह रितिक को भी लपेट लिया है। 
सोहेल का कहना है कि यदि नवाजुद्दीन चाहे तो तीन वर्ष की मेहनत में रितिक की बराबरी कर सकते हैं, लेकिन रितिक चाहें तो दस वर्ष में भी नवाजुद्दीन की बराबरी नहीं कर सकते हैं। 
पता नहीं 'खान ब्रदर्स' रितिक के पीछे क्यों पड़े रहते हैं। सलमान भी समय-समय पर रितिक के खिलाफ बोलते रहते हैं। सोहेल की यह बात तो सलमान पर भी लागू होती है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें