अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रितिक ने छठ की बधाई देते हुए लिखा, Happy Chhath Puja to all the devotees across India. Heres hoping that the positivity of this festival brings better days for us. Be safe, be well
रितिक मुंबई में जुहू समुद्र तट के करीब रहते है, इसलिए वह अपनी इमारत से इस उत्सव के गवाह बनते है। पिछले साल और उससे पहले वर्ष, उन्होंने भी नीचे कदम रखा और भक्तों के साथ छोटी सी मुलाकात की थी।