जोमैटो ने रितिक रोशन और कैटरीना कैफ को लेकर जो विज्ञापन बनाए हैं, उसको लेकर सोचा भी नहीं होगा कि बवाल मच जाएगा। सोशल मीडिया पर लोग आलोचना का सुर छेड़ देंगे। लोग कह रहे हैं कि यह कंपनी फूड डिलीवर करने वालों का शोषण करती है।
इस पर कंपनी की ओर से सफाई आई है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि वे अपने विज्ञापनों में फूड डिलीवरी बॉयज़ को एक 'हीरो' के रूप में पेश कर रहे हैं। हमारे विज्ञापन सही संदेश देते हैं, लेकिन लोग उनका गलत मतलब निकाल रहे हैं। जबकि विज्ञापनों के जरिये डिलीवरी एक्जिक्यूटिव्स अपना कमिटमेंट दिखा रहे हैं।
साथ ही यह भी कहा गया है कि इन एड के जरिये कंपनी यह भी संदेश देना चाहती है कि डिलीवरी बॉयज के साथ लोगों को अच्छा व्यवहार करना चाहिए।
जोमैटो पर अक्सर आरोप लगते हैं कि वे अपनी हिलीवरी बॉयज से खूब काम कराते हैं। शोषण करते हैं, लेकिन कंपनी ने कहा कि वे इनका ध्यान रखती हैं।