बॉलीवुड अभिनेता और फिलहाल कंगना रनौट के साथ विवाद में उलझे रितिक रोशन की अलग हो चुकी पत्नी सुजैन खान ने साफतौर पर कह दिया है कि उनके और रितिक रोशन के बीच कभी कोई समझौता या सुलह नहीं हो सकती। उन्होंने सभी से अनुरोध किया है कि इस विषय में किसी भी किस्म के अंदाजे लगाने से बचें।