आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में होगा हुमा कुरैशी का आइटम नंबर!

सोमवार, 28 दिसंबर 2020 (13:03 IST)
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग जारी है। इस फिल्म को लेकर हर दिन नई खबरें सामने आ रही है। अब खबरें आ रही है कि आलिया भट्ट स्टारर इस फिल्म में हुमा कुरैशी भी नजर आ सकती हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म में हुमा एक आइटम नंबर करती हुई दिख सकती हैं।

 
संजय लीला भंसाली की फिल्म में कोई भी किरादर निभाना किसी भी स्टार के लिए बहुत बड़ी बात होती है। ऐसे में बताया जा रहा है कि जब हुमा कुरैशी को ये रोल ऑफर किया गया तो उन्होनें बिना देए किए आइटम नंबर करने के लिए हां कह दी है। यह निश्चित रूप से हुमा कुरैशी के लिए एक बड़ा ब्रेक साबित हो सकता है। 
 
खबरों के अनुसार भंसाली एक ऐसी डांसर चाहते थे, जो अपनी भाव-भंगिमाओं से गाने में जान डाल सके। हुमा फिल्म में मुजरा नहीं कर रही हैं। यह एक उत्तेजक और भड़कीला आइटम नंबर होगा।
 
गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया के अलावा अजय देवगन का कैमियो भी नजर आएगा। वह फिल्म में आलिया के मेंटर का रोल निभाएंगे। इस फिल्म में बंटवारे से पहले और उसके बाद की कहानी भी दिखाई जाएगी।
 
बता दे कि, गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म मशहूर लेखक हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' पर बनाई जा रही है। इस फिल्म का निर्देशक संजय लीला भंसाली कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग मुंबई की फिल्मसिटी में जारी है। फिल्म में डॉन गंगूबाई की कहानी दिखाई जाएगी, जिसे आलिया भट्ट निभा रही हैं। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी