अभिनेत्री रेखा ने अपनी प्रस्तुति के लिए हल्के गुलाबी रंग का अनारकली पहना था। अभिनेत्री ने अपनी लाजवाब प्रस्तुति से साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक संख्या है। उन्होंने ‘सलाम-ए-इश्क’, ‘दिल चीज क्या है’, ‘उमराव जान’ ‘प्यार किया तो डरना क्या’ जैसे गीतों पर प्रस्तुति दी।
इस साल के आईफा अवॉर्ड समारोह को करण जौहर और रितेश देशमुख ने प्रस्तुत किया और इसका आयोजन बैंकॉक के प्रसिद्ध सियाम निरामित थियेटर में हुआ। यहां वरुण धवन, कृति सैनन, कोंकणा सेन शर्मा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अर्जुन कपूर, आयुष्मान खुराना, दिया मिर्जा, बॉबी देओल और अन्य कलाकार मौजूद थे।
रणबीर कपूर ने इस समारोह में ‘साड्डा हक’ ‘बुल्लेया’, ‘बदतमीज दिल’ ‘बेशरम’ सहित अन्य गीतों पर प्रस्तुति दी। आईफा में रणबीर के अलावा वरुण धवन, कृति सैनन और अर्जुन कपूर ने अपनी प्रस्तुति दी।
‘रेस 3' की सफलता से खुश नजर आ रहे ‘बॉबी देओल’ 90 के दशक और 2000 के शुरुआत समय के गीतों पर डांस करके दर्शकों को पुरानी यादों में ले गए। उन्होंने ‘गुप्त’, ‘बरसात’, ‘सोल्जर’ के गीतों पर डांस किया।