Hrithik Roshan: आईफा अवॉर्ड्स 2023 का आयोजन हाल ही में अबू धाबी में किया गया। इस अवॉर्ड्स शो में बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने शिरकत की। वहीं आईफा अवॉर्ड 2023 के विनर्स की लिस्ट भी सामने आ चुकी है। रितिक रोशन ने विक्रम वेधा में अपनी परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्टर का खिताब अपने नाम किया है।
आईफा अवॉर्ड्स पर रितिक रोशन के धमाकेदार प्रदर्शन ने फिर लोगों को इम्प्रेस कर दिया। इस सबसे बड़ी अवॉर्ड नाइट पर एक्टर को उनकी एक्शन-ड्रामा फिल्म 'विक्रम वेधा' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया जोकि वेधा के उनके किरदार के लिए उन्होंने जीता हैं।
इस जीत के लिए रितिक रोशन ने खूब वाहवाही बटोरी हैं। कुछ लोग तो 'वेधा' को उनके करियर की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस मानते है। आपको बता दें, रितिक अपने इस कैरेक्टर में जितने खतरनाक लगे थे, उतना ही उन्होंने इसे अकर्षक और एंटरटेनिंग भी बनाया था।
इस अवॉर्ड को लेते समय उन्होंने शेयर किया, वेधा ने मेरे अंदर एक ऐसे पागलपन को उजागर करने में मदद की, जिसे मैं नहीं जानता था। तो इसके लिए मैं यूनिवर्स और वेधा का धन्यवाद करता हूं जिसने मुझे उस पागलपन को खोजने और उसे संभालने की ताकत दी।
बता दें, रितिक रोशन ने न सिर्फ 'वेधा' की भूमिका निभाई थी, बल्कि किरदार के हर तत्व और उसकी बारीकियों को पूरी तरह से अपने अंदर आत्मसात कर 'वेधा' को जिया था। 'वेधा' को असल रूप देने के लिए रितिक ने कड़ी मेहनत की थी। वेधा के लिए एक्टर ने वॉइस ट्रेनिंग से लेकर जिबरिश बोलने, डायलॉग्स की रिहर्सल तक हर चीज में हिस्सा लिया, 80 के दशक के म्यूजिक पर डांस किया, उसके नेचर को समझा और अपने तौर-तरीकों और बोली को सही करने के लिए खुद को रिकॉर्ड भी किया।
'विक्रम वेधा' ने लोगों को कुछ ऐसे क्रेजी किया कि थिएटर्स में अपना जलवा दिखाने के बाद जब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई, तो फैन्स ने इसे दोबारा देखा और एक बार फिर अपने चहिते सुपरस्टार की रितिक रोशन की तारीफो के पुल बांधे। अपने इस किरदार के लिए रितिक को दर्शकों और आलोचकों से समान रूप से प्यार और तारीफ मिली। कह सकते है जब मजबूत प्रदर्शन की बात आती है, तो कोई भी इसे उस तरह से नहीं कर सकता जैसा कि रितिक करते है।